कबीर मिशन समाचार,
राजेश राव ,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश 1 मार्च 2022 , कसया/ कुशीनगर। जनपद के कसया, फाजिलनगर, तमकुहीराज की विधानसभा रैलीयो में बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की हमारे बाबा जी घबराये हुए है उनके चेहरें पर 12 बज गये है इतना ही नहीं उनके होश उड़ गए है। इसबार जनता गर्मी उतार देगी।
सपा मुखिया ने कहा की फाजिलनगर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद भाजपा का भाप निकलने लगा है। प्रदेश क पिछड़ा दलित स्वामी प्रसाद का इंतजार कर रहे हैं । विधानसभा में विपक्ष का सवाल कोई रखता था वह यही थे। पहले हमलोग आमने सामने बैठते अब सामने बैठकर सरकार चलायेंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा
की बिजेपी की जमानत जब्त कर दो। इनसे ज्यादा झूठ कौन बोलता है। इनका छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है। उन्होंने कहा कि किसानों के डीएपी के साथ 5 किलो की चोरी हो गई। Ye लोग बोरी की चोरी कहा से सीख ली अब बीजेपी की चोरी 10 किलो हो जायेगी। उन्होंने कहा की कुशीनगर में एयरपोर्ट देखें गये हैं सौदा करने के लिए हमने भी उनके घर पर नजर रखा है। उन्होंने कहा की आज कल बाबा के घर से धुआँ निकलता है। नींद नही आ रही हैं। एयरपोर्ट रेल गाड़ी अन्य सभी समान बेच दिया । उन्होंने बताया की,10 मार्च को लखनऊ से गोरखपुर की टिकट बुक कर ली है। पुताई वालें मुख्यमंत्री आवास में काले धब्बे लगे है उसकी पुटी करानी है। अगर आप सब यह नहीं जानते तो आप उसके काबिल नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की, भाजपा के बड़े नेता तो पर्चा की जगह धूक बाट रहे हैं । बाबा मुख्यमंत्री खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते। उन्होंने कहा की 22 लाख नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में नौकरीयां देगें । पाॅच सालों से तैयारी कर रहे युवाओ को सपा सरकार आयेगी तो उन्हें भी नौकरी मिलेगी। शिक्षा विभाग में बीएड टेट शिक्षामित्र सहित अन्य 11 लाख पदों पर सपा सरकार भर्ती करेगी। उन्होंने कहा की, हम उत्तर प्रदेश का विकास चाहते है एक नेता है जो एबीसीडी सिखा रहे हैं, उन्होंने कहा कि, जब काका गये तो बाबा भी जायेंगे । ये भी कहा कि, हम जाति जनगणना कराकर अपने सभी जातियों का विकास करेंगे। चुनाव छठे चरण में होने जा रहा है 5 वें चरण तक बीजेपी के लोग ठंडे हो
गये है। उन्होंने कहा की ,उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ा बदलाव आयेगा। जो लोग सत्ता में संविधान की धज्जिया उड़ा रहे हैं। यहां सब बिक जायेगा सरकारी कंपनियाँ बिक रही हैं।
सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की बीजेपी का चरित्र दोहरा है ।पूरे प्रदेश में भाजपा का सुपड़ा साफ हो रहा है । भाजपा सरकार ने किसान बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया जिससे सैकड़ों किसान शहीद हो गये उनके शहादत पर भाजपा के किसी नेता को शोक सवेंदना व्यक्ति करने की फुरसत नहीं है।उन्होंने कहा की, किसानों से बिना बात किये किसान बिल वापस भी कर लिया। किसानी की उपज को अडानी व अंबानी के हाथों बेचने का काम किया है। जनपद के सातों विधानसभा सपा के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की। उन्होंने ये भी कहा की, बाबा कुशीनगर आये थे पिछड़े लोगों से साबुन लगा के मिलने का काम किया। सभा को पूर्व सांसद बलेश्वर् यादव, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, पूर्व विधायक डॉ. पूर्णमासी देहाती,पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, विधान परिषद रामअवध यादव, जिलाध्यक्ष डॉ . मनोज यादव , हसमुद्दीन अंसारी, संजय गुप्ता, विजय यादव, रहमत अली, कलामुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, आदि ने भी सबोधिंत किया। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरीलाल यादव व संचालन मजिबुल्लाह राही ने किया। इस दौरान राजेश सिंह, नरेंद्र यादव, विजय यादव, अफताब आलमॅ , रामनान्द गुप्ता,विवेक कुशवाहा, समीर, ओमप्रकाश सिंह, उमा, डॉ. रोशन अंसारी, रिजवानरिजवान अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, नीरज तिवारी, अशोक मौर्या, अजय गिरी, विपिन यादव, अजमत हुसैन, शमीम अहमद, इरफान,व खालिद, जुनैद, डॉ. शुभम् यादव, रंजय द्विवेदी, डॉ. उमेश चंद्र पाण्डे, भगवान सिंह, आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।