चोर के कब्जे से ग्राम इकारा से चोरी गये महेन्द्रा ट्रैक्टर को बरामद किया। आरोपी आदतन अपराधी है
जिस पर जिले विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है। दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एंव
एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्राम इकारा से खेत से चोरी गये महेन्द्रा ट्रैक्टर को मय आरोपी कल्ला उर्फ महेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर नि. महाराजपुरा थाना सिविल लाईन को किया गया गिरफ्तार। आवेदक संतोष पुत्र अतरसिंह यादव नि. ग्राम सिमरा थाना रक्सा जिला
झासी उ.प्र. के व्दारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में ग्राम इकारा से रामकुमार कटारे के खेत से अपना महेन्द्रा ट्रैक्टर 265 चोरी हो जाने बाबत आवेदन दिया था। आवेदन पत्र की जाँच
पर से आरोपी कल्ला उर्फ महेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर नि. महाराजपुरा थाना सिविल लाईन के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी को दिनांक 25/12/24 को गिरफ्तार कर
आरोपी के कब्जे से एक 265 महेन्द्रा लाल रंग का ट्रेक्टर बरामद किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर दतिया जिले के थाना सिविल लाइन, थाना दुरसडा, थाना इन्दरगढ़ में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी से अभी और ट्रेक्टर बरामद होने की संभावना है।
उक्त सपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा ‘सउनि नीरज सिंह प्र. आर. मुकेश सगर, आर. 58 भूपेन्द्र सिंह, आर 744 लोकेन्द्र सिंह, आर आर 363 मुनेश बघेल, आर 912 अनूप शर्मा, आर 843 मोहित शर्मा, आर 291 पकज उदैनिया व आर चालक 584 कुलदीप जादौन की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)