कबीर मिशन समाचार/विदिशा,
विदिशा से जिला ब्यूरो चीफ,
महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
विदिशा ! विदिशा बना देश का पहला ऐसा जिला जहां विभिन्न स्टार्टअप्स के 5G तकनीक पर आधारित नवाचारों का क्रियान्वयन किया गया। दूरसंचार विभाग, भारत सरकार ने जिला प्रशासन, विभिन्न स्टार्ट अप्स, एवं लघु एवं मध्यम उद्योगों के समन्वय को सुगम बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिससे सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में हो रही डिजिटल प्रगति को जिले में और गतिशीलता प्रदान की जा सके।
विदिशा जो मध्य प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है भारत का पहला ऐसा जिला बना जहां 5जी तकनीक पर आधारित नवाचारों का जमीनी स्तर पर परीक्षण एवं क्रियान्वयन जिला प्रशासन एवं सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT) दूरसंचार विभाग के संयुक्त प्रयास एवं अतिरिक्त सचिव एवं प्रशासक USOF (यूनाइटेड सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड), श्री वी एल कांता राव जी के मार्गदर्शन में किया गया।
सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में डिजिटल रूपांतरण को गतिशीलता प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग भारत सरकार ने दूरसंचार स्टार्टअप और एमएसएमई मिशन (टीएसयूएम) और 5जी वर्टिकल एंगेजमेंट पार्टनरशिप प्रोग्राम (बीईपीपी) के तहत दूरसंचार विभाग ( डीओटी) ने सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल में डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिए डिजिटल कम्युनिकेशन टेक स्टार्टअप और एसएमई के संभावित सहयोग की सुविधा प्रदान की। उपयोगकर्ता समुदाय जैसे राज्य सरकारें, स्मार्ट शहर, आकांक्षी जिले, उद्योग आदि। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT), DOT, ने उभरती डिजिटल संचार तकनीकों में अग्रणी होने के नाते, 5G/4G की तैनाती के लिए “5G यूज़ केस प्रमोशनल पायलट” का फ्रंट एंड कर रहा है।
स्टार्टअप्स और एसएमई के आईओटी अभिनव समाधानों द्वारा विदिशा (आकांक्षी जिला), मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य, कृषि, डेयरी, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने के साथ विदिशा के प्रत्येक वर्ग को बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जाएगा। 5जी यूज केस प्रोमोशनल पायलट गुरुवार 12 जनवरी 2023 को अपर सचिव (दूरसंचार विभाग) के विदिशा जिले के दौरे के दौरान सी डॉट के सहयोग से स्टार्टअप्स द्वारा निम्नलिखित 5जी/आईओटी यूज केसेस का प्रदर्शन किया गया। सुपरस्यूटिकल्स – 5जी / 4जी इनेबल्ड स्मार्ट हेल्थ कियोस्क के साथ जरूरी चीजों को मापता है और लगभग तुरंत परीक्षण करता है।
एंबुपोड: 5जी/4जी सक्षम ऑटो एम्बुलेंस बुनियादी जीवन सुरक्षा समर्थन और दूरस्थ डॉक्टर समर्थन।- LogyAl: मोतियाबिंद रोग की त्वरित और प्रभावी जांच के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग कर मोतियाबिंद आई स्क्रीनिंग एप्लिकेशन।- Easofy: प्रभावी निदान के लिए फेफड़े और मस्तिष्क स्कैन (CT/XRAY आदि) के लिए AR / VR 3D विज़ुअलाइज़ेशन एप्लिकेशन।- TechXR: एआर / वीआर 3डी इमर्सिव एक्सपीरियंस किट, छात्रों के लिए बेहतर लर्निंग और टीचिंग टूल के लिए इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स।
बीकेसी एग्रीगेटर्स: फसल सलाह ऐप किसानों को उचित निर्णय लेने और मंडियों/व्यापारियों, राज्य सब्सिडी / फसलों के लिए बीमा के साथ जुड़ने के लिए व्यक्तिगत फसल सलाह।- द्वारा सुरभि: राज्य विभाग और बीमा कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली मवेशियों की अद्वितीय बायोमेट्रिक थूथन पहचान, और डेयरी किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाली मवेशियों की स्वास्थ्य स्थिति की भविष्यवाणी। सी-डॉट (डीओटी का आरएंडडी आर्म): टेली परामर्श और ई-लर्निंग समाधान सूट को सक्षम करने वाले सभी स्वास्थ्य सूटों को एकीकृत करने वाला वन स्टॉप प्लेटफॉर्म।
5G यूज केस प्रमोशनल पायलट के तहत, उपरोक्त उपयोग के मामलों को सामुदायिक और जिला स्वास्थ्य केंद्रों, मॉडल स्कूलों, कृषि और डेयरी किसानों, कौशल विकास केंद्रों में 1 वर्ष की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा और बाद में जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। विदिशा के उपयोगकर्ता समुदायों को निर्वाध सेवाएं प्रदान करने के लिए ये डिजिटल समाधान भारतनेट ब्रॉडबैंड द्वारा संचालित होंगे। 12 जनवरी 2023 को डिजिटल समाधानों के सफल डेमो के बाद, विदिशा जिला कलेक्ट्रेट में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सी-डॉट और 7 स्टार्टअप्स के साथ खरीद सह सेवा आदेश और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
नवीन डिजिटल उपयोग के मामले रखने वाले इच्छुक स्टार्टअप और एसएमई सी-डॉट द्वारा 5जी यूज केस प्रमोशनल पायलट का हिस्सा बनने के लिए support@tcoe.in और alex.vikas17@gov.in तक पहुंच सकते हैं।