विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
विदिशा जिले में पंचायतो के उप निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रो पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का रेण्डमाइजेशन कार्य गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की उपस्थिति में सम्पन्न हुए रेण्डमाइजेशन कार्यो के दौरान एनआईसी के व्हीसी कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार मौजूद रहें। ईव्हीएम प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने बताया कि मतदान केन्द्रो के लिए 170 ईव्हीएम मशीनो का रेण्डमाइजेशन हुआ है जिन्हें सात बक्सो में रखकर संबंधित मतदान केन्द्रो की ओर रवाना किया गया है।
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतो के आम, उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध) के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार पांच जनवरी गुरूवार को मतदान होगा मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नियत किया गया है। मतदान समाप्ति के पश्चात् गुरूवार पांच जनवरी को ही मतदान केन्द्रो पर मतगणना केवल पंच पद की जाएगी।