विदिशा। कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर
विदिशा। खुद्रामपुर मजरा पंचायत सेल्समैन उदय शर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने 181सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी सेल्समैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही राशन की दुकान पर गरीबों को समय पर राशन दिया जाता है। कई लोगों का राशन सेल्समैन खा जाता है। फिंगर लगवा कर सभी ग्रामीणों ने लिखित हस्ताक्षर करके आवेदन दिया।
जिसमें सरपंच को उदय शर्मा सेल्समैन को हटाकर कोई दूसरा सेल्समैन नियुक्ति करने की मांग की गई। गरीबों को समय समय पर राशन मिल सके गरीबों का पेट पालन हो सके, जिसमें दिनेश, रामबाबू ,हरिओम चौरसिया, दिनेश, सौरव दास जी, सोनू शर्मा, रमेश, भगवान सिंह, महाराज सिंह, बृजमोहन शर्मा, घनश्याम शर्मा, बंसीलाल, जमुना, गंगाराम, रघुवीर सिंह, सुनील, मोहन सिंह, विजय, अरविंद, बृजेश, मोनू मलखान, गंगाराम, मोहन, मोहन, नेतराम दौसा, प्यारेलाल, हल्लू ,चुन्नीलाल, मोहन सिंह, लल्लू, मचल सिंह, बनेसिंह, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया