शोषित, वंचित, पीड़ित और दलित समाजजनों के उत्थान के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का योगदान अद्वितीय – नगर मंत्री आदित्य शर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि ( महापरिनिर्वाण दिवस ) के उपलक्ष में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय व मेडिकेयर कॉलेज में बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए विद्यार्थी परिषद सारंगपुर भाग संयोजक श्री शुभम शर्मा ने कहा कि बाबा साहब का विचार था कि एक छात्र के अंदर करुणा, विद्या, मैत्री, शील और समानता इन पंच तत्वों का समावेश होना चाहिए।
महाविद्यालय अध्यक्ष प्रदीप सिंह गुर्जर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके द्वारा शोषित दलित वंचित और गरीब समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई, विद्यार्थी परिषद सारंगपुर नगर मंत्री आदित्य शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलते हुए समानता, समता और भाईचारे को अपने विद्यार्थी जीवन में उतारने का आग्रह किया।
,
मुख्य रूप से मेडिकेयर कॉलेज संचालक श्री ऋषभ सिंह यादव, शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ममता जी खोईया, विद्यार्थी परिषद के गोविंद कुंभकार, गोविंद नायक आदि उपस्थित रहे ।