कबीर मिशन समाचार
रवि मालवीय जीरापुर संवाददाता
माचलपुर। माचलपुर नगर के नवीन झंडा चौक पर बुधवार को विकसित संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का शिविर नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ । शिविर का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र वाक्य को साकार करने के लिऐ केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्रता धारी को लाभान्वित करने के लिऐ संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। नगर में यात्रा के दौरान शिविर में उन सभी लोगो से आवेदन लिऐ जो योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गये थे।
इस अवसर पर शिविर में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम नगर परिषद अध्यक्ष गीताबाई मालवीय की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार, रामगोपाल खंडेलवाल ने शिविर में मौजूद हितग्राहियों सहित लोगों को अपने उद्बोधन में सरकार की पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, पीएम जन आरोग्य योजना, किसानों के कल्याण और युवाओं से संबंधित योजनाओं की बारे में बताया। नायब तहसीदार रामनिवास धाकड़, सीएमओ प्रदीप नामदेव, पार्षद पवन राठौर, रजनी शर्मा, रामगोपाल मालवीय, रमेश बंसल, श्यामसिंह मंडलोई शामिल रहे।