तहसील रिपोर्टर जितेंद्र श्रीवास्तव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला कुशीनगर वृहस्पतिवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव देवरिया बाबू में कृषि विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक गोष्ठी का आयोजन हुआ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के अध्यक्षता में किया गया गोष्ठी में कृषि विभाग के सहायक तकनीक प्रबन्धक (A.T.M) मारकन्डेय तिवारी द्वारा चूहा व छछूंदर मारने के रासायनिक व प्राकृतिक उपाय बताए गए। गोष्ठी में उपस्थि किसानों व छात्रों को बताया गया कि स्क्रब टायफस लासा नामक वायरस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य चूहा व छछूंदर करते हैं।
इस वायरस के कारण दिमागी बुखार, निमोनिया आदि बीमारी फैलने की आशंका रहती है। यदि इन बीमारियों के संचार करने वाले कारक को नष्ट कर दिया जाय तो उक्त रोगों से घर से मच्छर भगाने के लिए विभिन्न पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिनमें मुख्य रूप से कृतिचनंद, हरिप्रसाद, रामा, जोतिया
,लालती ,नगेंदर मौर्या, समीउल्लाह, रामदेव यादव, विद्रावती,सौरभ सिंह, चंद्रावती, उतिमराजी, रीना, शुभम आदि किसान मौजूद रहे।