बटी गर्ग जिला व्युरो भिंड
फूप/अटेर के फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजना गांव में शासन की करीब 80 बीघा गोचर जमीन पर कुछ दबंग कब्जा कर डंके की चोट पर फसल उगा उगा रहे हैंl इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत कर शासकीय भूमि को मुक्त कराने की मांग की थी lशिकायत पर शुक्रवार को तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ,
पटवारी और फूप थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कब्जे धारियों के नाम नहीं मिल पाए जानकारी एकत्र कर रहे हैं कि किन-किन लोगों ने गोचर भूमि पर कब्जा किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जमीन मुक्त कराई जाएगी
More Stories
दर्शन शर्मा की शिकायत पर पट्टे आबंटन का जांच प्रतिवेदन हुआ जारी
वीरू ने कहा पंचायत ने लीगल प्रक्रिया से जारी किए पट्टे, पंचायत को अधिक जानकारी
संत सम्राट कबीर साहेब के प्रकाटय 626 वें वर्ष पर विशेष
म.प्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था के तत्वाधान में लगाया गया ध्यान योग शिविर
जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू हुए शामिल