उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करोहन में शासन द्वारा 46 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शासकीय आयुर्वेद औषधालय के निर्माण हो जाने से अब ग्रामीणों को आयुर्वेद से पंचकर्म की सुविधा के साथ-साथ वनस्पतियों के इलाज से नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए पीड़ित होने पर अपना उपचार आयुर्वेद औषधालय में नि:शुल्क करवा सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं वरिष्ठ नागरिक श्री आत्माराम राठौर के द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन के लोकार्पण अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने शुक्रवार 6 अक्टूबर को शासकीय आयुर्वेद औषधालय का लोकार्पण किया|
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि शंकर वर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, श्री करण सिंह पटेल, सरपंच श्रीमती रूपकुंवर लाखन सिंह राठौर, डॉ.जेपी चौरसिया प्रधानाचार्य शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय संभागीय आयुष अधिकारी डॉ.ज्योति पांचाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने शासकीय आयुर्वेद औषधालय के निर्माण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन का निर्माण मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग के द्वारा 7000 वर्गफीट में 46 लाख रुपये की लागत से किया गया है। औषधालय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं आयुष ग्राम के रूप में विकसित है। औषधालय निर्माण हो जाने से ग्राम करोहन की जनता के साथ-साथ आसपास के गांव के ग्रामीणजनों को भी आयुर्वेद की पंचकर्म की सुविधा के साथ-साथ स्थानीय वनस्पतियों के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक पुरुष स्त्री बच्चे एवं आयुर्वेदिक औषधालय करोहन का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।