कबीर मिशन समाचार
राजेश राव जिला प्रतिनिधि कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
कसया कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
“रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान का अवसर दे”।
जिन्होंने देश के लिए कर दिए अपने प्राणदान, उनकी याद में करें रक्तदान ।
शुक्रवार रोटरी क्लब कुशीनगर की एक बैठक में आगामी 23 मार्च 2022, बुधवार, प्रातः 11 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया के परिसर में अंतराष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के तत्वधान में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के 91 वें बलिदानी दिवस के अवसर पर ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ‘ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा की देश और समाज के प्रति सच्चे और पुनीत भाव से इन वीरों के बलिदान दिवस पर रक्तदान करने हेतु पंजीकरण करें ।
रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने बताया कि विगत वर्ष भी 23 मार्च अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदानी दिवस पर एवं 10 सितंबर को वीर अब्दुल हमीद के शहीदी दिवस पर रोटरी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इस बार रक्तदान करने हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है जिसका लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScEh7I4St7Uvf6rHdbZRUgtscq2k9wBbOMkl0cMz2SNoj0XtQ/viewform है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 9307940256 या 9415433750 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस बैठक में डॉ एम एच खान, वाहिद अली, राकेश जायसवाल, संदीप रौनियार, सदरे आलम, गौरव मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, विजय कृष्ण द्विवेदी, विजय कुमार गुप्ता, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह, डॉ नदीम वारसी, डॉ जे के पटेल, दिनेश कुमार यादव, अंकित गर्ग, राजीव जायसवाल, मो०किताबुद्दीन अंसारी, साहिल अहमद, डॉ पवन खरवार, अंजली खरवार, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी, इम्तियाज आलम, सोनभद्र सिंह, गयासुद्दीन अली, अरुण वर्मा, शैलेंद्र त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, डॉ अब्दुल कलाम आजाद, अंकुर तुलस्यान एवं गोपी चंद कसौधन आदि उपस्थित रहे।