भिंड मध्यप्रदेश राजनीति

रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां हो रही संचालित

भिण्ड 12 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, मेहंदी, रंगोली, स्लोगन, गीत, लोकल गायन के साथ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं के ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं आंगनबाड़ी स्तर पर जागरूकता रैली एवं चौपाल के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।

स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदान कराने और परिवार के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा की समझाईश दी जा रही है।

जिसमें महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदान को बढ़ावा देने के लिए मेहंदी, रंगोली एवं मतदान जागरूकता शपथ के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने प्रेरित किया गया।

साथ ही मतदान का महत्व समझाया।आयुष विभाग भिण्ड द्वारा जिले की सभी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संबंधित संस्था में आने वाले मरीजों के साथ-साथ, फील्ड में भ्रमण कर, रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

About The Author

Related posts