दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कल नवरात्रि महोत्सव के दौरान नगर की अयोध्या बस्ती में नवदुर्गा आयोजन समिति के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू बाल विद्या मंदिर स्कूल के संचालक शिशिर दांतरे ने की, विशिष्ट अतिथि शिक्षक नितिन श्रीवास्तव व शिक्षक सुमित श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश दीक्षित ने किया lकवि सम्मेलन की शुरुआत में डॉ.नीरज शर्मा ने सनातन धर्म पर कविता पाठ किया,कवि प्रमोद बघेल ने गांव की बदलती तस्वीर को अपनी कविता में बयां किया, कवि राणा भूपेंद्र सिंह ने बुंदेली दोहों से श्रोताओं का मन जीता और मुक्तक एवं गजल से समा बांधा, गजलकार निरंजन दत्त श्रोत्रिय ने जबरदस्त शेर पढ़े व तरन्नुम में ग़ज़ल पेश की, गीतकार डॉ.राजू विश्वकर्मा ने बहुत शानदार मुक्तक पढ़े साथ ही उनके गीत बहुत भाये श्रोतागणों को एडवोकेट रवि राजपूत ने किया।इस दौरान उपस्थित श्रोताओं के साथ नवदुर्गा समिति सदस्य शिक्षक सर्वेश राजपूत, एडवोकेट रवि राजपूत, लक्ष्मण राजपूत, मनीष राजपूत, देवीज्ञराजपूत, करूं राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, ब्रिजेन्द्र राजपूत, अशोक राजपूत, रामप्रसाद कुशवाह, राकेश धानुक, बालकदास पिरौनियां, जगरूप बघेल, रामस्नेही कुशवाह शिक्षक, भंवर राजपूत, गंभीर राजपूत, जयवीर राजपूत आदि जन उपस्थित रहे।