इंदौर देश-विदेश भिंड मध्यप्रदेश स्वास्थ

गोहद में मिला खसरा संक्रमित बच्चा मिलने पर डब्ल्यू.एच.ओ. की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही

कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
भिण्ड.गोहद, नगर के वार्ड क्रमांक 1 में
खसरा (मीजल्स) से संक्रमित बच्चा मिलने पर डब्ल्यू.एच.ओ. की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण वार्ड में खसरा संक्रमित मरीजो का पता लगाने हेतु सीबीएमो डॉ. वासुदेव सिकरिया निर्देश जारी किए गए हैं। डॉ. सिकरिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर के वार्ड क्रमांक 1 में बुखार व शरीर पर दानों की परेशानी से पीड़ित बच्चे की जांच की गई जिसमें बच्चा खसरा (मीजल्स) पीड़ित पाया गया।

जिसकी सूचना तत्काल डब्ल्यू.एच.ओ. को दी गई। जिसके तुरन्त बाद टीम गठित कर सम्पूर्ण वार्ड का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। जिससे अन्य संक्रमितों का पता लगाया जा सके एवं उनका प्रबंधन कर उचित इलाज किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि जिस बच्चे को बुखार एवम शरीर पर दाने दिखायी दे तो तुरंत गोहद अस्पताल में सूचना दें।

About The Author

Related posts