शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर किया अधमरा
मुंह में गंभीर चोट ,दांत भी टूटा, पुलिस ने किया मामूली धाराओं में केस दर्ज
प्रार्थीया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की
भिंड /नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओझा गांव निवासी बेवा एवं वृद्ध महिला शांति दोहरे पत्नी स्वर्गया श्री रामलखन दोहरे ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि में बहुत ही सीधी-सादी वृद्ध व विधवा सभ्रान्त महिला हू। जब कि आरोपी सुनील दौहरे प्रार्थिया का पडोसी होकर बहुत ही. आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध है तथा उसका अडोस-पडोस के इलाके में बहुत आतंक व प्रभाव है।
घटना दिनांक 27/05/ 2024 के लगभग 1 बजे के आसपास में अपने घर के अन्दर चार पाई पर लेटी थी उसी समय आरोपी मेरे घर के अन्दर कट्टा ले कर घुस आया और बोला मुझे शराब पीने के लिए 700 रूपये शराब की बोतल पीने के लिए दे तभी मैंने पैसे देने से मना किया और कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है इतनी बात सुनते ही आरोपी सुनील दोहरे भड़क उठा और मुझे बेरहमी से पीटने लगा जिससे मेरे शरीर और मुंह में गंभीर चोटें आई और दांत भी टूट गया l घटना की शिकायत नयागांव थाने जाकर की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया जिससे आरोपी खुले में घूम रहा है और धमकी दे रहा है l आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।