कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
लगातार दो दिनों से ग्राम-खेजड़ खो,जामुन का पूरा, हत्या खो इन तीनो गांव मजले टोले के अंतर्गत आते हैं लेकिन राजस्व रिकॉर्ड मैं नहीं है, इन तीनों गांवों को राजस्व रिकॉर्ड में लेने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे भील-भिलाला आदिवासी समाज एसडीएम और जन प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद आज मान गए एवं धरना प्रदर्शन बंद कर दिया।
एसडीएम मैडम ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि हमने उनकी मांगों को लेकर श्रीमान कलेक्टर महोदय को पत्र लिख दिया है उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कम को करने के लिए समय लगता है l लेकिन भिलाला समाज के अध्यक्ष पूर्व एसडीएम गोपाल सिंह भिलाला, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राम भील मामा, भील समाज युवा जिला अध्यक्ष अमृत भूरिया, देव सिंह ठेकेदार, रवि खरेटीया, सीताराम भील, रोड जी, देवेंद्र भील, सुरेश भील इन सभी ने एक मत होकर निर्णय लिया कि हम लगातार 10 से 12 सालों से हमारे ग्राम- खेजड़ खो, हत्या खो,जामुन का पूरा को मजले टोले ग्राम को राजस्व रिकॉर्ड में लेने का ज्ञापन कई बार एसडीएम और कलेक्टर महोदय को दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला है l आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने कहा हम आदिवासी समाज देश के मूल मालिक हैं लेकिन हमें हमारे अधिकारों से वंचित किया जा रहा है l जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राम भील मामा ने कहा आजादी के 75 साल हो गए लेकिन हमें आज तक जो आजादी मिले चाहिए वह नहीं मिली आखिर हमें न्याय कब मिलेगा उन्होंने हुकार भरते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, युवा भील-भिलाला समाज अध्यक्ष अमृत भूरिया ने आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा की हम लगातार ज्ञापन दे,देकर थक चुके हैं साथियों हमें न्याय चाहिए,आप सभी का साथ चाहिए l कान्हा भील ने कहा कि दोनों पार्टी के लोग चुनाव के समय गाव मे आते हैं उसके बाद नहीं आते हैं हमारे गांव मैं रोड तक नहीं है बारिश के समय हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भिलाला समाज जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह भिलाला ने एस.डी.एम मैडम के आश्वासन के बाद कहां की हम इतने रुके हैं दो-तीन दिन और रुकते हैं उन्होंने एसडीएम मैडम के सामने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे समाज का पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर महोदय से मिले मैडम ने कहा कि मैं बात कर लूंगी आप मिल ली जिएगा l आदिवासी समाज जनों ने एक मत होकर प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के सामने कहां की अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम आंदोलन करेंगे हाईवे जाम करेंगे संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी l आदिवासी समाज जल-जंगल-जमीन का मालिक है लेकिन उसको उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है लगातार आदिवासियों पर अन्य अत्याचार बढ़ रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है आखिर हम कब तक सहन करेंगे l सुरेश भील ने कहा कि हमारे जिला राजगढ़ में कुछ समाझ आदिवासी बंन कर अधिकारीयों की मिली भगत से से फर्जी जाति प्रमाण बना रहे हैं l जांच उपरांत उनको तुरंत रोका जाए l कुछ लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरियां कर रहे हैं उनको भी जांच उपरांत हटाया जाए l
ज्ञापन देने वालों में समाज जन सरपंच प्रतिनिधि अमृत भील, आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिव भील,जयस जिला प्रभारी मुकेश पंडा, रमेश भील, मुकेश भिलाला, जमनालाल भील, रघुवीर भील, माखन भील,दुर्गा प्रसाद, धीरज भिलाला, देवीलाल, बबलू भिलाला आदि भील-भिलाला आदिवासी समाज जन उपस्थित हुए।
आगे चुनाव है स्थिति ना बिगड़े यह देखते हुए शासन प्रशासन ने ब्यावरा शहर में धारा 144 लगा दी सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी l अब कोई भी कार्यक्रम बिना एसडीएम के सुकृति के बिना नहीं होगा l आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, हमें हमारा अधिकार चाहिए l यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी l