मध्यप्रदेश राजगढ़

“सुचारू यातायात – सुरक्षित शहर” अभियान अंतर्गत थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा ब्यावरा शहर में यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध करने वालों को ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा चिन्हित।


अत्यधिक आवाज करने वाले अमानक साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई।

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यातायात अभियान के दौरान थाना यातायात द्वारा नवाचार करते हुए ब्यावरा शहर में यातायात  व्यावस्था को अवरूद्ध करने वालों को ड्रोन के माध्यम से  चिन्हित कर चालान बनाए गये एंव हाथ ठेला संचालकों वा लोगों को समझाईश दी गई कि भविष्य में यातायात व्यवस्था को बाधित करते पाए जाएँगे तो संबंधित उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी।

कन्या शाला हायर सेकेंडरी ब्यावरा में बालिकाओं को समझाईश

अभियान के दौरान लोगों को समझाइए देते हुए कन्या शाला हायर सेकेंडरी ब्यावरा में बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एंव
बिना हेलमेट के वाहन चलने से
होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया l

अभियान के दौरान शहर के मुख्य चौराहों में आमजन को समझाईश l

अभियान में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन परमिट एवं प्रदूषण कार्ड रखने के लिए बताया गया एवं समझाइए दी गई की चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहने एंव सङक में हाथ ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों को समझाईश के साथ चलानी कार्रवाई की गई।

बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोङकर कोहराम मचाने वाले पर यातायात पुलिस ने कसा शिकंजा।

     पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यातायात अभियान के दौरान थाना यातायात द्वारा बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोङकर कोहराम मचाने वाले को समझाईश देते हुए पांच बुलेट से साइलेंसर को निकलवाकर जब्ति पंचनामा तैयार कर जब्त किया गया एंव वाहन चालक को समझाईश दी कि भविष्य में यातायात नियम को तोड़ते पाए जाने पर न्यायालयीन कार्यवाई की जाएगी l

बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान लोगों को समझाइए देते हुए बिना हेलमेट के वाहन चालकों को समझाईश देकर चालान बनाए गये साथ में बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान समझाइए एंव सङक में हाथ ठेला लगाकर यातायात अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई
अभियान में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन परमिट एवं प्रदूषण कार्ड रखने के लिए बताया गया एवं समझाइए दी गई की चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहने एंव सङक में हाथ ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों को समझाईश के साथ चलानी कार्रवाई की गई l

About The Author

Related posts