अपना काम बनता भाड में जाए जनता सा आलम पीपलरावा खाद्य सोसायटी का
पीपलरावा/सोनकच्छ
कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
सम्मसखेड़ी पीपलरावा में दो शासकीय खाद्य की दुकान ऐसी भी है। जहां पर माल होने के बावजूद लोगों को खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। नहीं उनके फोन उठाए जाते हैं।
मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार महीने में 30 दिन खोलने का नियम तय हुआ था। लेकिन महीने में सोसाइटी 2 दिन खुलता है। इसी कारण ग्रामीणों का आरोप है कि राशन सोसायटी महीने में सिर्फ दो से तीन एक दुकान पर तो खाद्यान्न विभाग की दुकान पर बोर्ड भी नहीं है।दुकानों पर चक्कर काटते रहते हैं खाद्य विभाग
के कर्मचारियों को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतनी कम अवधि में सभी उपभोक्ताओं को राशन मिलना मुश्किल हो जाता है। कई लोगों को महीने भर इंतजार करने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता। लोगों का कहना है कि हम पर्ची कब तक रखेंगे।
पर्ची पर से भी खाद्य की जो सामग्री है। वह भी मिट चुकी है। कल से हम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पर्ची है लेकिन राशन नहीं। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें राशन की पर्ची तो दे दी जाती है।
लेकिन जब राशन लेने जाते हैं तो कहा जाता है। कि राशन खत्म हो गया। उन्हें बार-बार कहा जाता है कि अगली बार आएं, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राशन नहीं मिलता।ग्रामीणों का कहना है कि राशन उनकी बुनियादी जरूरत है और इसे समय पर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस समस्या को हल करने की मांग की है। पीपलरावा नगर में उपभोक्ता महीनों से राशन के लिए परेशान हैं. दुकान नंबर (12,), 1 से 5 वार्ड तक दुकान नंबर (13,) 5 से 10 तक वार्ड की है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस विषय में क्या कार्रवाई करती है।