अज़ीम खान कबीर मिशन समाचार।
सागर जा रही पत्नी की पति ने काटी नाक
सागर जा रही पत्नी की शंकालू पति ने काट दी नाक, चरित्र संदेह के चलते पति-ने पत्नी की नाक काट दी। घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी पति को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है। मामला दमोह जिले के हिंडोरिया थाना की बांदकपुर चौकी का है। जहां करैया हजारी गांव में रहने वाली कविता कुचबंदिया की पति, प्राणनाथ ने मोबाइल रखने को लेकर विवाद पर नाक काट दी वह मोबाइल से अपने माता-पिता से बात करती थी।
पति को शक था कि वह किसी युवक से बात करती है। पति ने फोन पर बात करने को लेकर मारपीट की थी व पुराना मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया था, लेकिन उसे अपने माता-पिता से बात करने के लिए फोन की आवश्यकता थी इसलिए उसने चोरी-छिपे एक मोबाइल खरीद लिया था। जो जिससे वह अपने माता-पिता से बात करती थी। मंगलवार दोपहर अचानक सागर की ओर ले जाते समय उसने घाट पिपरिया के जंगल में गाड़ी मोड़ दी और अंदर जाकर मुझसे लड़ाई करने लगा और धारदार हथियर से मेरी नाक काट दी। मौके से फरार हो गया।
वह किसी तरह सड़क पर पहुंची और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। तत्काल ही डायल 108 एम्बुलैंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। दमोह एडीशनल एस पी शिवकुमार सिंह, ने जानकरी देते हुए बताया।
More Stories
दतिया। डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया
विदेशी लक्जरी कार में अवैध देशी शराब का कारोबार करने वाले शातिर शराब माफिया को बोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़। जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत तलेन पुलिस टीम की बडी कार्यवाही