क्राइम धार मध्यप्रदेश स्वास्थ

धार। पत्‍नी ज्‍यादा चलाती थी मोबाइल…. परेशान पति ने दराते से काट दिया कान

कबीर मिशन समाचार
पवन सावले

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पत्‍नी के ज्‍यादा मोबाइल चालने से नाराज था पति


धार। आज के दौर में स्‍मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्‍सा है। लोग स्‍मार्टफोन को चलाए बिना एक दिन भी नही रह पाते, लेकिन इससे घरों में लडाईयां भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में देखने को मिला जहां पत्‍नी के ज्‍यादा मोबाइल चलाने से नाराज पति ने उस पर धारदार हथ‍ियार से हमला कर उसका कान काट दिया। अचानक हमले से पत्‍नी के एक कान का हिस्‍सा कट कर गिर गया। पत्‍न्‍नी को सिर और कानों में गंभीर चोट आई है। परिजन उसे गंभीर अवस्‍था में धार जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी पति पर प्रकरण दर्ज कर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सिर में भी किए दराते से वार
फोन चालने की बात पर हुआ था विवाद : जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर एक क्षेत्र के अन्तर्गत लोधी मोहल्ले में बुधवार शाम अधिक फोन चलाने की बात को लेकर पति-पत्‍नी में विवाद हो गया। विवाद के बाद पति महेश सेन ने पत्‍नी रविता पर धारदार दराते से हमला कर उसका एक कान काट दिया जिसके बाद पति ने पत्‍नी को सिर में भी दराते से वार किए। हमले में पत्‍नी रविता के कान का कुछ हिस्‍सा कट गया है। हमले के बाद पति क्षेत्र से फरार हो गया। रविता को गंभीर अवस्‍था में सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र ले जाया गया जहां से धार जिला अस्‍पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने पति महेश सेन पर प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
सेक्‍टर 01 थाने की उप निरीक्षक ज्योति पटेल ने बताया कि पति महेश और रविता के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें महेश ने रविता पर दराते से हमला कर कान काट दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया है।

About The Author

Related posts