मंदसौर

नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से स्कार्पीयो कार से डोडाचुरा की तस्करी करते 2 तस्कर पकडायें


   
मंदसौर।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुवे पिपलिया मंडी-मनासा आम रोड, सगस बावजी के स्थान के पास, बरखेडा वीरपुरिया फन्टा पर पिपलिया मंडी तरफ से आयी एक सफेद रंग की स्कार्पीयो कार को रोककर आरोपी आसीफ पिता आजाद मंसुरी उम्र 22 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. मल्हारगढ़ रोड़ नारायणगढ़ एवं दिपक पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 20 साल निवासी मण्डी रोड़ गौतम नगर दलौदा के आधिपत्य वाली स्कार्पीयो कार क्र MP 43 BD 1051 की तलाशी लेते कार मे 03 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला । जो उक्त कार एवं डोडाचूरा को जप्त किया जाकर आरोपी आसीफ मंसुरी व दीपक पाटीदार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयों ने पूछताछ पर बताया कि उक्त डोडाचुरा सलीम निवासी मुल्तानपुरा से लाना बताया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 142/2022 धारा 8/15,29 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है ।
गिर. आरोपीः-आसीफ पिता आजाद मंसुरी उम्र 22 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. मल्हारगढ़ रोड़ नारायणगढ़

दीपक पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 20 साल निवासी मण्डी रोड़ गौतम नगर दलौदा
फरार आरोपीः-   3.सलीम निवासी मुल्तानपुरा

  :-जप्त मश्रुकाः-अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 66 किलोग्राम, स्कार्पियो वाहन क्र MP-43/BD-1051 एवं दो  मोबाईल फोन कुल किमती 10,70,000 रुपये का मश्रुका जप्त । 
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि मनोज महाजन, कार्यप्रआर पुष्पेन्द्र सिंह, आर विनित घारु, आर श्रवणसिंह, आर आशीष शुक्ला, आर देवेन्द्रसिंह, आर लाखनसिंह, आर नन्दकिशोर, आर प्रेमसिंह, आर जुगल किशोर, आर चा. हुकुमसिंह   FRV पायलेट शिवपालसिंह की सराहनिय भूमिका रही ।

About The Author

Related posts