कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही चोरी एंव लुट की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी।
जिसमें थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर व चौकी प्रभारी सउनि विनोद पाटील के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, आरक्षक निरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाह को शामिल किया जाकर माल मुल्जिम की पतारसी करने के निर्देश दिये गये थे। *घटना का संक्षिप्त विवरण*दिनांक 09.04.2023 को फरियादी विर बहादुर पिता महेन्द्र पंडित उम्र 36 साल निवासी ग्राम/पोस्ट नरियरवा, थाना तुरकोलिया जिला मोतिहारी (बिहार) हाल मुकाम डेक्सट्रज मक्का कम्पनी पानवा ने चौकी खलटाका थाना बलकवाडा पर सूचना दी थी कि दिनांक 09.04.2023 को रात्री करीब 08.50 बजे हरसिद्धी कालोनी के सामने कसरावद रोड पर एक डिलक्स मोटर सायकल बिना नम्बर पर चार अज्ञात बदमाश कसरावद फाटे तरफ से आये व
मोटर सायकल खडी कर फरियादी व उसके साथी अनिल के साथ मोबाईल लुटने का प्रयास किया जिसमे बचाव के दौरान फरियादी को बदमाश ने चाकुबाजी कर घायल कर दिया तथा इसी दौरान फरियादी के साथी अनिल से मोटर सायकल सवार अन्य दो बदमाशो ने उसका मोबाईल छिन लिया । फिर उक्त चारो बदमाश वहां से मोटर सायकल से भाग गये ।
फरियादी कि सूचना पर थाना बलकवाडा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने लुट जैसी गंभीर घटना को संज्ञान मे लेते हुये तत्काल एक टिम गठीत कि गई जिसमें थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर व चौकी प्रभारी विनोद पाटील द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर लुट के आरोपीयो की पतारसी हेतु लगाया गया ।
मुखबीर की सूचना पर संदेही व्यक्तियो से सघन पुछताछ करते आरोपीयान लखन पिता शंकर निहाले जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी साला, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, मिथुन पिता सुखलाल चावले जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी साला पुर्नवास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, अजय पिता मोहन मुजाल्दा जाति मानकर उम्र 21 साल निवासी साला पुर्नवास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी व राजा पिता सुरेश मोये जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी ग्राम लुन्हेरा खुर्द द्वारा जुर्म स्वीकार किया।
लुटे गये 02 मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त चाकु बरामद किये गये । आरोपीयान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पी.आर.हेतु पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम – 1.लखन पिता शंकर निहाले जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी साला, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, 2.मिथुन पिता सुखलाल चावले जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी साला पुर्नवास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, 3.अजय पिता मोहन मुजाल्दा जाति मानकर उम्र 21 साल निवासी साला पुर्नवास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, 4.राजा पिता सुरेश मोये जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी ग्राम लुन्हेरा खुर्द आरोपीयो से बरामद सामग्री,01 मोबाईल फोन (ओप्पो कम्पनी का A31)01 मोबाईल फोन (इनफिनिक्स कम्पनी का HOT 8)घटना मे प्रयुक्त चाकु।