भोपाल मध्यप्रदेश

महाराष्ट्र धम्म यात्रा का निमाड़ धरा पर अद्वितीय स्वागत।

कबीर मिशन समाचार

बड़वाह। बड़वाह मे सुबह 9 बजे महाराष्ट्र से धम्म यात्रा का विशाल चल समारोह एवं असंख्य अनुयायियों और उपासको का कांरवा का शुभ आगमन हुआ. परम पूज्य भंते श्री ज्ञानप्रकाश जी व भिख्खु गणो का आदर सत्कार होटल मे ऐतिहासिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार प्रमुख उपासकगण मा. मनीराम वालवांडरे. डा.एम.आर. सोलंकी. पुष्पेन्द्र रावल. राजेश खोडे. सावन यादव. रमेश साल्वे. ओबीसी समाज प्रमुख दानदाता मा. तिलोक राठौड़. व गोविंदा चौगुने. राधेश्याम चौबे व अनेक वरिष्ठ समाज सेवीयो ने इस कार्यक्रम की अगुवाई कर पुष्प वर्षा की।

इस कार्यक्रम का द्वितीय वर्ष है. चल समारोह कार्यक्रम का द बुद्धा सह.साख संस्था ने अपनी टीम के साथ भव्य स्वागत जय स्तम्भ चौराहे पर किया.ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष निरंतर होते रहेंगे। सनावद मे भी ऐतिहासिक अभिवादन भीम आर्मी के मौसम वर्मा संदीप दवाड़े व सम्पूर्ण टीम ने जोरदार स्वागत किया। प्रबोधन मे धम्मदेशना के तहत कहा कि हमे संस्कारवान बनना है. व संविधान की रक्षा करना है. व हमे महापुरूषों के जीवन दर्शन को अपनाना है. बौद्धिक विचारो से अपने परिवार व समाज एवं देश मे अमन चैन अक्षुण्ण बनाने मे सहयोग करे. महात्मा ज्योति बा फूले ने महिलाओं को सर्वोच्च स्थान दिया है. क्यो कि वे जगत जननी है. परिवार व सृष्टि जनक है इसलिए उनकी शिक्षा मे हम सदैव अग्रसर रहे. महिलाओं की शिक्षा से वह सम्पूर्ण परिवार व समाज को नयी दिशा व प्रेरणा का मार्ग प्रदान करने मे अहम भूमिका रहती है। पश्चात सहभोज प्रसादी का आयोजन रखा गया. इस पावन उत्सव मे विशेष सहयोगी द्वारका सिटोले. नंदकिशोर
कोचले और यशवंत मंसोरे. सुनील भालेकर. जीतू सिटोले.रामेश्वर पंचोली. बौद्ध महासभा के अध्यक्ष रमेश अंजाना भी पधारे थे। तथा बड़वाह की भीम आर्मी का चल समारोह व्यवस्था मे असीम सहयोग रहा। बलाई समाज पारिवारिक परामर्श केंद्र सचिव जगदीश खांडे. व टीम ने भी भव्य स्वागत किया. पश्चात भव्य यात्रा बलवाड़ा की ओर प्रस्थान किया व मुख्यतारा मैडम बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करे गयी. व
तथा बलवाडा मे पू.ज्योति बा फूले की जयंती हर्षोल्लास से विशाल स्तर पर मनाई गई. इस धम्म यात्रा का समापन महू इंदौर दिनांक 14 को बाबा साहब की जन्म स्थली पर समापन होगा. आतिथ्य आभार सत्य शौधक समाज के प्रमुख राहुल सांवले ने माना।

About The Author

Related posts