कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
मंदसौर – शाहगढ़ गाँव बालोदा निवासी मांगी बाई पति नारायण धनगर 30 सालको प्रसव पीड़ा अधिक होने पर रात को करीबन 11:00 बजे इमरजेंसी 108 कॉल किया गया सूचना मिलते ही शामगढ़ एलएस लोकेशन मरीज को लेने बालोदा पहुंची । रास्ते में महिला को लखन खेड़ी और बाम खेड़ी बीच में प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। एंबुलेंस में तैनात नर्सिंग स्टाफ
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश कुमार एवं पायलट विकास मालवीय ने रास्ते में ही गाड़ी रोक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया महिला एवं बालिका दोनों स्वस्थ हैं । एवं दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में भर्ती कराया गया ।महिला के परिजनों एवं गांव वालों ने 108 की सेवाओं की सराहना की गई।