नीमच

एक पेड़ देश के नाम डॉ श्रीमती निशा


नीमच। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा ग्वालटोली स्थित तालाब पर डॉ श्रीमती निशा महाराणा यशवंत जी यादव और देवेंद्र प्रजापति ने समाज के लोगों के साथ मिलकर जलाशय का पूजन कर स्वच्छ जल धारा अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर जल के अंदर व जल के आसपास फैली हुई दो ट्राली पॉलिथीन को इकट्ठा करके नस्टी करण स्थान पर पहुंचाया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के नीमच जिला संयोजक देवेंद्र प्रजापति ने कार्यशाला के माध्यम से घर-घर नर्सरी विकसित करने के लिए बीजों से घर में पौधे विकसित कर उन्हें उचित स्थानों पर रोहित करने व उसका संरक्षण करने की व्यापक जानकारी दी।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मंदसौर विभाग के विभाग संयोजक यशवंत जी यादव ने हरित घर की जानकारी के साथ जल संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी
अंत में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की मालवा प्रांत की मातृशक्ति संयोजक डॉ निशा महाराणा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस
वर्ष एक पेड़ देश के नाम अभियान चल रहा है जो कि पर्यावरण पर यह भारत देश का सबसे बड़ा अभियान है इसमें घर घर पौधा घर घर नर्सरी विकसित करना है जिससे कि पूरे देश में पेड़ पौधों का जाल बिछाया जा सके इस हेतु नीमच जिले में समाज के लोगों के साथ मिलकर 18 समितियां विकसित की गई है और साथ में 50 स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पर्यावरण के इस महत्वपूर्ण अभियान में सहभागी कर कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति बचेगी तो हम बचेंगे और पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बने पर्यावरण के प्रति जागृति हमारे समाज के व्यवहार के आचरण का हिस्सा बने तो निश्चित रूप से हम पर्यावरण संरक्षण में सच्चे सहभागी बन सकते हैं ।
इस अवसर पर नीमच जिला सह कार्यवाह विश्वास यादव, नीमच नगर कार्यवाह बलवंत राठौर, बालकिशन दीवान ,मुरारी चौधरी, राजू प्रजापति, दयाराम ग्वाला, कपिल राठौर, पवन बैरागी, दिनेश दास ,प्रकाश पाटीदार, महावीर जैन ,देवेंद्र रतनावत, सचिन चौधरी ,आशीष मित्तल, मनीष डूंगरवाल, योगेश प्रजापति, तेजू व्यास, श्रीकांत मुंडोतिया, विजय दीवान ,अनूप चौधरी, भावना बैरागी ,शशि परिहार ,मीनू त्रिपाठी, भजन लाल पुरोहित, दिलीप ग्वाला ,राजेंद्र सिंह चौहान, पंकज पाटीदार ,माणक मोदी, संजय मंडलोई ,दिनेश मनावत, और जन अभियान परिषद के जिला प्रमुख वीरेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे अंत में जिला संयोजक देवेंद्र प्रजापति ने आभार प्रकट किया।

About The Author

Related posts