अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार ब्युरो चीफ मन्दसौर बताता था
घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे तथा उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे फर्जी पत्रकारों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।
दिनांक 13.09.2023 को शासकीय विघालय बापुनगर मन्दसौर के प्राचार्य विघा देवी व्यास द्वारा फर्जी पत्रकार बाबुलाल चौधरी के विरुध्द रोब जमाने व धमकाने के संबंध मे शिकायत करने पर थाना वायडी नगर ने कार्यवाही करते हुए फर्जी पत्रकार के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया है।
प्राचार्य विघा देवी ने बताया की दिनांक 05.09.2023 को बाबुलाल चौधरी ने अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार ब्युरो चिफ मन्दसौर बताते हुए जरिये दुरभाष से अभद्रतापुर्वक बातचीत की एवं दिनांक 06. 09.2023 को शासकिय विघालय बापूनगर मन्दसौर मे कक्षा 05 को पढाते समय आरोपी बाबुलाल चौधरी द्वारा बच्चो से जबरन 04 का पहाडा बुलवाना एवं प्राचार्य द्वारा आपत्ति लेने पर उनसे अभद्रतापुर्वक बाते कर उनसे बत्तमिजी कि गई और महिला प्राचार्य को यह धमकी दी गई की, मैं वरिष्ठ पत्रकार हुं।
तुम्हारे बारे मे अखबार और मिडीया व्हाट्सएप ग्रुप मे खबरे प्रसारीत करने के लिये धमकी दे रहा था एवं महिला प्राचार्य से उनके शासकिय रजिस्टर बताने हेतु दबाव डाल रहा था। फर्जी वरिष्ठ पत्रकार बाबुलाल चौधरी से परेशान होकर उसके विरुध्द थाना वायडी नगर मे शिकायत दर्ज कराई जिस पर से थाना वायडी नगर पुलिस द्वारा फर्जी पत्रकार बाबुलाल चौधरी के कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। वर्तमान मे आरोपी फर्जी पत्रकार बाबुलाल चौधरी घटना कारित कर फरार है । फरार आरोपी का नाम – बाबुलाल चौधरी फर्जी पत्रकार निवासी भालोट जिला मन्दसौर ।