उत्तरप्रदेश

रामकोला ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह ने जल जीवन मिशन हर घर जल योजना में चलने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर रामकोला/आज दिनांक 14 सितंबर को विकास खंड रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अभियान को और अधिक तेजी से गति देने के लिए रामकोला के ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने यह अभियान में लगी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर रामकोला के ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रत्येक मानव के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन वर्तमान समय में पानी का संकट जिस तरह उभर कर सामने आ रहा है उससे आने वाले समय में सभी के लिए बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है । उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु सरकार का जल जीवन मिशन हर घर जल योजना का अभियान जारी है।

खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।इस योजना के जरिए सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है।इस दौरान एडीओ मनोरंजन लाल श्रीवास्तव,जेई जेपी सिंह, गोल्डी सिंह, अनुराग ओझा, अंकुश सिंह, अभय प्रताप सिंह,राजिक अली,राजमंगल सिंह, हरिओम सिंह,अहमद सलीम खान,आजाद खान, रामसूरत, आदि लोग मौजूद रहे । 

About The Author

Related posts