कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा
जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा-3 दिसम्बर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय आगर , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला
आगर मालवा एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के समन्वय द्वारा 06 दिसंबर को प्रात: 11.00 बजे से 3.00 बजे तक युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले ) का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस आगर मालवा (शासकीय नेहरु महाविद्यालय आगर ) में किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले प्रतिष्ठित कंपनिया चेकमेट सर्विसेस प्रायवेट लिमि.वडोदरा गुजरात, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा.लिमि. इंदौर, शिव शक्ति बायो टेक. इंदौर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, लोकेटर सेफ्टी एंड सिक्युरिटी उज्जैन, एलआईसी आगर, स्टार हेल्थ, एचडीबी
फाइनेंस सर्विस, एडब्ल्युपीएल नई दिल्ली, मेक्रोन लोगी प्राय लिमिटेड पुणे, उस्रा फाउंडेशन राजगढ़ , रिलायंस जिओ आगर, आर सेटी आगर मालवा, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र आगर, सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, द ग्रेट इन्वेंटो स्कूल आगर, अभिषेख ब्रिक्स इंदौर, उपेन्द्र शर्मा सिक्यूरिटी एजेंसी, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस आगर मालवा ,
राधिका ट्रेडर्स आगर मालवा , रिलाएंस जिओ इंफो डाट कॉम आगर , म्यूस स्टडी एजुकेशन सोसायटी आगर, हीटा एनर्जी सोलर उज्जैन, सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, शिक्षक डेवलपमेंट मेनेजर, फार्मा सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों पर भर्ती हेतु उपस्थित रहेंगी |
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8th, 10th, 12th, आई टी आई पास, डिप्लोमा/डिग्री, स्नातक स्नात्तकोत्तर, आदि आवेदक, उम्र 18 से 35 वर्ष तक वेतन न्यूनतम 6000 से 20000 तक रहेंगा।
चेकमेट प्राय.लिमि. बड़ोदरा, सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाईजर, सिक्युरिटी ऑफिसर ( भूतपूर्व सैनिक हेतु आयु 30 से 50) 22 वर्ष से 45 वर्ष तक वेतन ( 17000 से 25000 ) तक |जिले के ऐसे युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/
स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे 06 दिसंबर,को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 01 फोटो आदि समस्त दस्तावेजो के साथ युवा संगम (रोजगार मेले) में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है |
साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन कर सकते है |
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply