आयोजितस्वरोजगार के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध करा रही है ऋण – विधायक श्री गोपालसिंह इंजिनियर
अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार आष्टा ।
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप मेला आयोजित किया गया।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय एवं जनपद पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्री नावड़ी बाई ने इस मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए।
इस मेले में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ शामिल हुए।युवाओं को संबोधित करते हुए आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि सरकार रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। जो युवा अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ-साथ सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं।इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर
विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रदेश के सभी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विदेशों के दौरे कर रहे हैं, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाया जाए जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी हो।
उन्होंने कहा कि आज इस रोजगार मेले में 21 कंपनियां लगभग 2700 पदों पर भर्ती करने के लिए आई है, जिससे जिले के अनेक युवाओं को रोजगार मिलेगा।ऋण स्वीकृति पत्र वितरण
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, जिला उद्योग महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे, श्री सुदीप प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website