कबीर मिशन समाचार पत्र/जिला ब्यूरो राजगढ़ पवन जाटव
गायत्री शक्तिपीठ जीरापुर पर जिसमें जिले के समस्त शक्तिपीठों से ट्रस्टीगण, युवा मंडल,महिला मंडल एवं प्रज्ञा मंडल के परिजन व स्थानीय परिजन सम्मिलित हुए बैठक में उपजोन प्रभारी के.एन.गिरी एवं एन.पी.शर्मा बाबूजी गुना से पधारे बैठक जिला समन्वयक आर. सी.स्वर्णकार की उपस्थिति में संपन्न हुई। दीप प्रज्वलन व अतिथि सत्कार के पश्चात बैठक प्रारंभ हुई। जिसमें सभी शक्तिपीठों से आए परिजनों ने अपने तिमाही प्रतिवेदन प्रस्तुत किए मिशन की आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की व माताजी की जन्मशताब्दी 2026 के लिए ग्राम तीर्थ यात्रा पर आदरणीय शर्माजी बाबुजी ने विशेष मार्गदर्शन दिया।
जिले में 3 दिवसीय प्रवक्ता प्रशिक्षण के लिए गायत्री शक्तिपीठ ब्यावरा का चयन किया गया, शिक्षा आंदोलन की जिला कार्यशाला हेतु जीरापुर गायत्री शक्तिपीठ का चयन हुआ साथ ही जिला बैठक में जिलासमन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें आर.सी.स्वर्णकार को सर्वसम्मति से पुनःअगले 3 वर्ष के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किया गया विष्णुसिंह पंवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा हवलदार सिंह ने उनके नाम का अनुमोदन किया। उपस्थित सभी शक्तिपीठों ने भी सर्वसम्मति से स्वर्णकार बाबुजी को जिला समन्वयक के लिए चुना। अगली जिला बैठक गायत्री शक्तिपीठ सारंगपुर पर संपन्न होगी जिसमें जिला समन्वय समिति का विस्तार किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन विष्णुसिंह पंवार व किशोर जानोरिया ने किया। आभार देवनारायण दांगी सहा.प्रबंध ट्रस्टी ने किया। शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।
बैठक पश्चात होली मिलन समारोह एवं सहभोज का आयोजन किया गया।