शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनियां कबीर मीशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
दिनांक 20 मार्च 2023 सोमवार को ताल क्षेत्र के अम्बेडकर भवन में हर वर्ष के अनुसार ईस वर्ष 2023 में भी 14 अप्रैल को लेकर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के चलते ताल में मीटिंग रखीं गयी। बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके मिटिग प्रारंभ की गयी सभी की सहमति से 14 अप्रैल को आलोट में डां भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी अतः 16 अप्रैल रविवार को बड़ी ही धूमधाम से ताल में मनाई जाएगी।
मिटिग में उपस्थित आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष श्री गोवर्धन परमार जी,भीम आर्मी आलोट विधानसभा अध्यक्ष श्री विक्रम जी नावटिया, शिवम् जी बामनिया, पंकज वाल्मीकि जी, पप्पू मेव, ईश्वर लाल मालवीय, राजू सूर्यवंशी, सत्यनारायण सूर्यवंशी जी, कछरुलाल मालवीय जी,एवं बाबा साहेब के अनुयाई सभी साथी गण मोजूद रहें इस अवसर पर श्री गोवर्धन परमार जी का जन्म दिवस भी मनाया गया। शिवम् बामनिया जी के नेतृत्व में जिसमें सभी साथियों ने बड़े ही हर्ष के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बधाइयां दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया
More Stories
रतलाम – रामसिंह दरबार आलोट मे उत्साह से मनाई संत कबीर साहेब की जयंती
आलोट क्षेत्र के ग्राम तालोद में इमली बीनने के विषय में दो बच्चों के साथ बड़ी निर्लजता से पिटाई की गयी
आलोट – तालोद महारानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण रतलाम से पधारे कराटे एसोसिएशन के मास्टर बलवंत सिंह देवड़ा