जिला ब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव। कबीर मिशन समाचार
शिवम् पब्लिक स्कूल टपरियाहेड़ी में पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सचिव जगदीश मालवीय, स्कूल संचालक रामबाबू भाटी, व्यवस्थापक कमलसिंह भिलाला, प्राचार्य उर्मिला भाटी एवं एवं हेमराज किरार, राहुल वर्मा, किरण मैम, आराधना मैम एवं स्कूल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
जिसमें सभी छात्रों द्वारा पौधों का संकल्प लिया गया। और साथ ही पंचायत सचिव जगदीश मालवीय द्वारा 10 पौधों को गोद लिया गया, और कुल 51 पौधे लगाए गए इन सभी को स्कूल परिवार ने गोद लिया और प्राचार्य द्वारा इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई, साथ ही सभी को यह संदेश दिया गया,
की सभी अपने घर या आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं सभी बच्चों को सुझाव दिया गया की हमें किसी भी पौधे को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और हमेशा हमें पौधे लगाने चाहिए और उन पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज की जिला अध्यक्ष उर्मिला राम भाटी ने हर वर्ष 11 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। और सभी को यह संदेश दिया की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं 11 पौधे हर वर्ष लगाए और यह संकल्प सभी ने लिया है।