शामगढ़:- “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है और यही कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव ने कई अध्यक्ष आए चले गए कई परिषद आई चली गई लेकिन कभी किसी ने सोचा ही नहीं की शामगढ़ जेसी छोटी जगह में भी वह हो सकता है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
सम्भवतः किसी परिषद सीमा क्षेत्र में 100 फ़ीट ऊंचा तिरंगा अपने आप मे पहला मामला है….। श्रीमती यादव के हौसलों ने नई कविता लिखी और यह कविता शामगढ़ नगर परिषद इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। शामगढ़ में हमारी आन बान शान 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। दूर-दूर से शामगढ़ और आसपास के क्षेत्रो में शान से लहराता तिरंगा देख कर एक सुखद अनुभव हो रहा है और नगर परिषद अध्यक्ष सहित परिषद के इस निर्णय पर हर व्यक्ति का सीना गर्व से चोड़ा हो गया।
कहीं हाई मस्ट हो बजरंग टावर, गार्डन सब कुछ इतना जल्दी हुआ है कि कल्पना से परे है इच्छाशक्ति होना चाहिए कार्य करने की रास्ते खुद बन जाते है। कई लोगों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए लेकिन बिना सुने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना और विकास कि इबारत लिखना श्रीमती कविता यादव का लक्ष्य बन गया हैं। क्योंकि जब हौसला बना ही लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल था कद आसमान का…