मुरैना। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के अनुसार गायों के पेट में प्लास्टिक की पन्नी पाई गई प्लास्टिक की पन्नी के कारण गायों की मौत हुई मुरैना पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. आरके त्यागी ने बताया है कि देवरी गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत के संबंध में 13 जनवरी को कई समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई।
डॉ. त्यागी ने बताया कि देवरी गौशाला में 15 गायों की मृत्यु हुई थी, उनमें से 2 गायों का पोस्टमार्डम किया गया। पोस्टमार्डम डॉ. गनेश गोयनर एवं डॉ. अमित अग्रवाल के द्वारा किया गया। किये गये पोस्टमार्डम के दौरान गायों के पेट में प्लास्टिक की पन्नी पाई गई। प्लास्टिक की पन्नी के कारण गायों की मौत हुई है। भूख एवं बीमारी के कारण किसी भी गाय की मृत्यु नहीं हुई है।
पशु उपंसचालक डॉ. त्यागी ने बताया कि पशु पालन विभाग से देवरी गौशाला में गायों की बीमारी का उपचार एवं टीकाकरण करने के लिये डॉ. गनेश गोयनर, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नोडल अधिकारी, सहयोग हेतु श्री जगदीश प्रसाद बंसल, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री देशराज सिंह सिकरवार, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री छत्तर सिंह सिकरवार, भृत्य एवं श्री जीतेन्द्र आदिवासी भृत्य की डयूटी पूर्व से लगी हुई है और कार्य भी कर रहे हैं। देवरी गौशला में गायों की बीमारी का उपचार करने हेतु स्टाप को सख्त निर्देश दिये गये है।