कबीर मिशन सामाचार। भूपत जाटव मो-8959979913
कलेक्टर श्री भार्गव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधितों को दिए निर्देशविदिशा दिनांक एक मार्च 2023 लाड़ली बहिना योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम 5 मार्च को आयोजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में विदिशा जिले से लाभान्वित होने वाले 15 हजार हितग्राहियों को शामिल होने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन हितग्राहियों को आने-जाने और कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि प्रत्येक बस में दो-दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आशा या आशा सहयोगी मौजूद रहेंगी। बस में सवार होने वाले सभी हितग्राहियों को स्व सहायता समूह के माध्यम से खाना और पानी की बोतल प्रदाय की जाएंगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि विदिशा जिला मुख्यालय पर तीन फरवरी को संपन्न हुए कार्यक्रम की तर्ज पर वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए प्रत्येक एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी एसडीएम को स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित कर बसों के पॉइंट निर्धारित कर उनमें समूह की महिला सदस्यों को अधिक से अधिक भिजवाने की सुव्यवस्थाएं क्रियान्वित करने हेतु ताकिद किया गया है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त कंट्रोल रूम का प्रभारी महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह को नियुक्त किया गया है, जो बसों की उपस्थिति से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और उन्हें हितग्राहियों को निर्धारित पॉइंट तक छोड़ने की समय सीमा तक निगरानी रखेगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षात्मक बैठक में अनुविभागीय दिक्कतों को भी सुना और निराकरण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस वीसी कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, जन अभियान परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
पीसीपीएनडीटी की बैठक आजविदिशा, दिनांक एक मार्च 2023 पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार दो मार्च को आयोजित की गई है यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। बैठक आयोजन की जानकारियां समिति के सभी सदस्यों को प्रेषित की गई है।
जन औषधि दिवस का आयोजन 7 को विदिशा, दिनांक एक मार्च 2023भारत सरकार द्वारा आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश अनुसार 7 मार्च, को जिले के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी एवं ग्रामीण) पर 5th ‘जन औषधि दिवस’ का आयोजन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाहा ने बताया कि जन औषधि दिवस में प्रमुख गतिविधि आयोजित की जानी शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक दवाइयों की सूची (EDL- 2022 ) अनुसार समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में दवाईयों की उपलब्धता।
निर्धारित की गई EDL का स्वास्थ्य संस्था में निर्धारित प्रारूप के आधार पर प्रदर्शन किया जाना।आशा एवं ए.एन.एम. के द्वारा सभी डायबिटीज एवं हायपरटेंशन व्यक्तियों की मैपिंग सुनिश्चित की जाना। संस्था में आने वाले समस्त हितग्राहियों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाना और डायबिटीज एवं हायपरटेंशन व्यक्तियोंकी मैपिंग कर 30 दिवस कि निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाना। पेशेंट सपोर्ट ग्रूप जिसमें डायबिटीज व हायपरटेंशन के मरीज सम्मिलित हों कि मीटिंग का आयोजन किया जाना। इसकी थीम *Treatment adherence and benefits” रखी जाये एवं कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर व चिकित्सा अधिकारी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से हब चिकित्सक / विषय विशेषज्ञ से परामर्श किया जावे।समुदाय आधारित अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन जन आरोग्य समिति (JAS), महिला आरोग्य समिति (MAS) एवं ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC) के सदस्यों के साथ किया जाकर हेल्थ एण्ड वैलनेस सेण्टर पर उपलब्ध निःशुल्क कॉम्प्रीहेन्सिव स्वास्थ्य सुविधा, निःशुल्क दवाइयां एवं जांचों के बारे में को अवगत कराया जावे, जिससे समुदाय में निःशुल्क प्रदायित स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।
स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। स्वास्थ्य संस्थाओं (PHC, UPHC, UHWC) पर दवाइयों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग E- Aushidhi Dashbord एवं HWC- SHC की मॉनिटरिंग MP- Aarogyam Portal के माध्यम से की जावेगी, इसलिए आवश्यक है कि संस्था प्रभारी समस्त EDL दवाईयों की उपलब्धता स्वास्थ्य संस्था में करायेंगे एवं जिसकी जानकारी E-Aushichi Portal एवं CHO द्वारा MP-Aarogyam पोर्टल पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 7 मार्च, 2023 को आयोजित गतिविधि की जानकारी AB- HWC पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करेंगे।