कबीर मिशन समाचार। जिला संवाददाता :- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
गुना। नागालैंड चुनाव के दौरान हादसे का शिकार हुए गुना जिले के निवासी आरक्षक ख़ुमान सिंह भिलाला का उनके पैतृक गाँव बमौरी विधानसभा के सुआटोर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हुए एवं शहीद खुमान सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। अंतिम संस्कार के उपरांत शोक सभा में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं समाजजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ख़ुमान सिंह भिलाला ने अपनी कर्तव्यपरायणता दिखाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने समूचे विधानसभा का गौरव बढ़ाया है।
हम सभी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा एवं उनकी धर्मपत्नी को विभाग की ओर से अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही उनके परिवार को नियमानुसार शासकीय सहायता के अतिरिक्त हर संभव मदद की जाएगी। उनके नाम पर स्मारक बनाया जाएगा, जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
अंतिम संस्कार के पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।इस दौरान गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री वीरेंद्र सिंह बघेल एवं श्री अरविन्द धाकड़ जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री महेन्द्र सिंह किरार जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।