मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज 30 मार्च को ईद का चांद दिखाईदिया अगले दिन 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद, ईद का चांद देखने पर निर्भर करती है चांद देखने के बाद कल सोमवार को ईद का त्यौहार मनाई जाएगी रमजान का पाक महीना अब मुकम्मल होने को आ गया है। और अब रोजेदारों की नजर आसमान की ओर टिकी हुई थी लेकिन
आज 30 मार्च को शाम के समय ईद का चांद नजर आते ही मुसलमानों का चेहरा खिल उठा जो सबसे बड़ा त्योहार ईद होता है हालांकि ईद कब मनाई जायेगी यह पूरी तरह चांद के दीदार पर डिपेंड करता है जब भी शाम में ईद का चांद दिखता है तो उसके अगले दिन ईद मनाई जाती है।
ईद करीब आते ही बाजार गुलजार हो जाते हैं और मुस्लिम समुदाय के घरों पर कई तैयारियां शुरू हो जाती है ईद के दिन मुसलमान नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनती है कहते हैं कि रमजान के महीने में रोजे रखना और इबादत करने के बाद ईद का दिन अल्लाह की तरफ से इनाम के तौर पर दिया जाता है।