मध्यप्रदेश

पोरसा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताए जा रहे हैं स्वतच्छ्ता के लाभ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किया लोगों को प्रेरित

पोरसा। नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका परिषद पोरसा द्वारा लोगों को जन जागरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें कठपुतली नुक्‍कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत लोगों को गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग करने व प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।पॉलिथीन के दुष्परिणामों को भी बड़े ही रोचक तरीके से लोगों को बताया जा रहा हैं.

जिससे नगर को साफ स्वच्छ रखा जा सके अपने आसपास कैसे साफ सुधरा रखा जाए नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता संदेश को लेकर लोगों में रोचकता भी देखी जा रही है।यह संपूर्ण कार्य स्ट्रीटप्ले के माध्यम से कराया जा रहा हैं लोग इसमें रूचि लेते हुए दिखाई भी दे रहे हैं लोगों से अपील भी की जा रही हैं कि वह बाजार जाते समय कपड़े, जूट बैंग का प्रयोग करें,

जिससे कि प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग बंद किया जा सके, सी.एम.ओं अमजद गनी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत पोरसा नगर में नुक्कडड़ नाटक और कठपुतलियों के माध्यम से स्वच्छ‍ता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 2 टंकी मोहल्ला में सीएमओ अमजद गनी, सब इंजीनियर संजय वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक मनोज कुमार ,माधवेंद्र सिंह तोमर, जयचंद सिंह तोमर, ब्रजकिशोर शर्मा, आदि के द्वारा सहयोग करके कठपुतलियों के नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

About The Author

Related posts