तालाब के गहरे गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत

कबीर मिशन सामाचार/मालनपुर,

मालनपुर/मालनपुर कस्बे में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक एवं कांग्रेसी नेता शौवत खान के 5 वर्षीय नाती की बीजासेन माता मंदिर के पास तालाब के गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत होगईl जानकारी के अनुसार मालनपुर नगर में बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले समीर खान का बेटा फैजल मंगलवार को दोपहर दो हम उम्र बालकों के साथ खेलते खेलते तालाब की ओर चला गया और वह तालाब में अंदर तक चला गया जिस कारण पैर फिसलने से बालक तालाब के गड्ढे में चला गया और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गईl

मृतक बालक कांग्रेसी नेता एवं रिटायर्ड शिक्षक शौवत खान का नाती हैl मंगलवार को वह भात लेकर जा रहे थे घर में उसी की तैयारियां चल रही थी इसी बीच बालक छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए तालाब की ओर चला गयाl काफी देर के बाद बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और इधर उधर खोजबीन की एवं तालाब की ओर जाकर देखा तो बालक का शव तालाब के भीतर गड्ढे में पड़ा मिला आनन-फानन में परिजन ग्वालियर बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोल ते ही मृत घोषित कर दिया

इनका कहना है – हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है*जितेंद्र सिंह मावई निरीक्षक थाना प्रभारी मालनपुर