कबीर मिशन समाचार पत्र/कुशीनगर, उत्तर प्रदेश,
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश।रामकोला बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर रामकोला क्षेत्र के बिहुली निस्फी निवासी सुरेश चन्द भारती व पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश कुमार को गोरखपुर मंडल का मंडल जोन इंचार्ज बनाया गया। दोनों नेताओं ने बताया कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारियां दी है उसको परे मनोयोग से निभाया जायेगा।
इनके मनोनयन पर सुधीर कुमार त्यागी , रितेश सागर , हरेंद्र कुमार गौतम , जनाब असगर अली , गौतम लाल, जयश्री प्रसाद , अमरजीत प्रसाद , जनाब इलियास अंसारी , विद्यासाग, उमाशंकर त्रिपाठी , जनाब रफयूदीन अंसारी , जयनाथ कुमार , राकेश प्रसाद , सुदर्शन प्रसाद , बलराम प्रताप सिंह उर्फ छोटे बाबू, दिनेश प्रसाद , राम कुमार , विजय कुमार गौतम , संजीव कुमार सहित तमाम लोगों ने बधाइयां दी है