कबीर मिशन समाचार।
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री सतनाम सिंह प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 16.07.2023 को थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत खात्याखेडी रास्ते के पास बरखेडा पंथ ब्रिज मंदसौर नीमच हाईवे रोड से मुखबीर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये उनि पुर्णिमा सिरोहीया मय टीम द्वारा संदिग्ध मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा क्रमांक RJ35SD7222 को रोकते कन्हैयालाल पिता जुझारलाल निनामा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलिखेड़ी थाना भावगढ व मोटर सायकल के पिछे बैठे विष्णु पिता मुकेश सोनार्थी जाती चर्मकार उम्र 21 साल निवासी निवासी पिपलखेडी थाना भावगढ के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों मे भरा कुल 53 किलो ग्राम डोडाचुरा जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 237123 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गिरफ्तारशुदा आरोपी से उक्त डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-1. कन्हैयालाल पिता जुझारलाल निनामा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलिखेडी थाना भावगढ। 2. विष्णु पिता मुकेश सोनार्थी जाती चर्मकार उम्र 21 साल निवासी निवासी पिपलखेडी थाना भावगढ़
जप्तशूदा मश्रूका- 01.53 कि.ग्रा. डोडाचुरा कीमती 106000/- रुपये 02. मो.सा. होण्डा ड्रीम युगा क्र. RJ35SD7222 किमती 40000 रुपये
सराहनीय कार्य :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि पुर्णिमा सिरोहीया, प्रआर 465 विजय परमार, आर 725 नितेश पाटीदार, आर 03 कुमार गौरव, आर 778 बद्रीलाल पाटीदार, आर 721 अर्जुन पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।