आष्टा। नगर में उत्साह व उमंग के साथ शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में
76ंवें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साह से ध्वजारोहण किया गया। नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण हुआ।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चैरसिया, पार्षदगण कमलेश जैन, सुभाष नामदेव
, रवि शर्मा, लता मुकाती, विशाल चैरसिया, तेजपाल मुकाती सहित अन्य नागरिकगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। ध्वजारोहण के पश्चात्् राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।
चार बत्ती चैक पर मीसाबंदी फूलचंद जी वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वहीं विजय स्तम्भ बड़ा बाजार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी श्रीमती शारदादेवी झंवर,
मोहम्मद अब्दुल कलाम चैक कसाईपुरा पर शहर काजी जनाब हाफिज शहरयार साहब ऊर्फ चांद मियां द्वारा, नया फिल्टर प्लांट पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसी के साथ ही जेडी किड्स विद्यालय, संस्कृति उमावि में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पर संपन्न हुआ। यहां पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात्् मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन हुआ।
समारोह में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, पूर्व विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी स्वाति उपाध्याय, तहसीलदार, सीएमओ राजेश सक्सेना, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष
अंजनी चैरसिया, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, कृपालसिंह पटाड़ा, कैलाश बगाना, सोनू गुणवान, गजराजसिंह मेवाड़ा, विशाल चैरसिया, पार्षद तारा कटारिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण, अधिकारीगण मौजूद थे।
ध्वजारोहण के पश्चात्् राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान का गायन श्रीराम श्रीवादी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। एनसीसी कैडेट्स जूनियर एवं सीनियर द्वारा परेड की गई। तदुपरांत देशभक्ति भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें विभिन्न विद्यालयों के हौनहार विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई
जिसमें प्रथम स्थान पर माॅडल स्कूल एवं मार्टिनेट स्कूल प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका के राजेश दुबे, कैलाश घेंघट, मनीष किल्लौदिया, शंकरलाल को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
आभार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जैन शिक्षक द्वारा किया गया। परंपरानुसार संध्याकालीन नगरपालिका के सामने स्थित कम्युनिटी हाल परिसर में बने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलन कर शहीदों को नमन किया गया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण रवि शर्मा, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, सुभाष नामदेव, रूपेश राठौर, कुशलपाल लाला, मनोहरसिंह जावरिया, कमरूद्दीन, अरूण श्रीवास्तव, शिवराज अहिरवार सहित नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि