कबीर मिशन संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा 16 अगस्त। 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस आगर मालवा जिले में देशभक्ति भावना के साथ पूरे हर्षौल्लास से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालयो, सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा आगर मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर मुख्य समारोह की परेड का निरीक्षण किया तथा शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े। समारोह में जिला पुलिस बल प्रथम, द्वितीय, महिला पुलिस बल, होमगार्ड बल, स्काउट, गाइड, शौर्या दल, एनसीसी आदि दल द्वारा सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में पुलिस बैंड पार्टी व स्कूली बैंड की धुन पर कदम ताल मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट करते हुए, मंच के सामने से गुजरकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया, तदुपरांत जिले के मदन खेड़ा ग्राम के शहीद लांस नायक जगदीश राठौर की पत्नी श्रीमती नंदकुवर राठौर का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।
साथ ही लोकतंत्र सेनानी श्री रमेश परमार, श्री गोवर्धन पालीवाल, श्री गोवर्धन शुक्ला, श्री रामचंद्र कसेरा, श्री जगदीश गिरी, श्री बद्री लाल सोनी, श्री मोहनलाल का सम्मान किया गया। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय आगर की बालिकाओं द्वारा “बधाई हो बधाई, शगुन की घड़ी आई, बिटिया आई” शानदार प्रस्तुति देकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा बेटे-बेटियों में एक समान व्यवहार करने का संदेश दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त द आइंस्टीन स्कूल के बच्चो द्वारा आजादी के महाग्रंथ में नारी की अमरगाथा गीत पर नाटकीय प्रस्तुति देकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान का चित्रण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले द सिद्धार्थ कान्वेंट स्कूल के बच्चो द्वारा भी देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी गई।
जिला पुलिस बल(द्वितीय) को मिला परेड का प्रथम पुरस्कार
मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल (प्रथम) (द्वितीय), महिला पुलिस बल होमगार्ड बल, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल की एनसीसी, सीएम राइज विद्यालय की स्काउट, पुष्पा कान्वेंट स्कूल की स्काउट एवं गाइड, शौर्या दल पुलिस बैंड एवं पुष्पा कॉन्वेंट बैंड द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई, जिसमें जिला पुलिस बल (प्रथम) की परेड प्रथम, महिला पुलिस बल को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (द्वितीय) को तृतीय स्थान मिला। परेड कमांडर जूनियर्स में शासकीय एक्सीलेंस स्कूल की एनसीसी को प्रथम स्थान मिला, सीएम राइज स्कूल की स्काउट को द्वितीय तथा पुष्पा कान्वेंट स्कूल की स्काउट को तृतीय स्थान मिला ।अव्वल परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को पुरस्कार प्रदान किए
प्रभारी मंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्य समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष भर में शासकीय सेवा एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को मंच से सम्मानित किया गया । मुख्य समारोह में विधायक श्री मधु गहलोत, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, पूर्व विधायक श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार, जनप्रतिनिधि श्री चिंतामण राठौर, श्री भेरू सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निलेश पटेल, श्री प्रेम मस्ताना, श्री कमल बाथम, श्री सुशील जैन, श्रीप्रेम यादव, श्री ओम मालवीय, श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री कैलाश कुंभकार, श्रीअशोक प्रजापत श्रीजगदीश गवली, श्री कैलाश काका, श्री मनीष सोलंकी, श्री सुनील जैन, श्री विजय यादव, श्री बंटी ऊंटवाल, श्री अजय जैन मारूबर्डिया, श्री जितेंद्र सिंह, श्रीमती धरमकुंवर बाई, एसडीएम श्रीमती किरण बरवड़े, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, एसएलआर प्रीति चौहान डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्कूली शिक्षक – शिक्षिका, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो प्रबंधक श्री ओपी विजय वर्गीय एवं रीना शर्मा ने किया।