पोरसा। पोरसा में अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह राजीव समाधिया के निर्देशन में नायाब तहसीलदार पोरसा नरेश शर्मा के नेतृत्व में भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।इसी तारतम्य में शनिवार को तहसील पोरसा की भूमि पर वर्षो पुराने अतिक्रमण को हटाया गया।
शासन द्वारा तहसील पोरसा के नए भवन को स्वीकृति प्रदान की गई थी।लेकिन निष्पक्ष सीमांकन के अभाव में तथा अतिक्रमण कर्ताओ के कारण तहसील भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था।इस आशय की शिकायत जब अनुविभागीयअधिकारी अम्बाह राजीव समाधिया से की गई तो उन्होंने नायाब तहसीलदार नरेश शर्मा को इस कार्यवाही के लिए अधिकृत किया।
शनिवार को तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल ने पुलिस के सहयोग से तहसील के लिए आरक्षित भूमि सर्वे क्रमांक 407/1,427/2,428,413/1,412/1 का विधिवत सीमांकन किया तथा चूना डालकर सीमाएं निर्धारित की गई।साथ ही तहसील के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले गंगा सिंह पुत्र भगवान सिंह के 0.16 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण को जे सी बी की सहायता से नष्ट किया गया।
तथा अम्बाह पोरसा मुख्य रोड पर स्थित बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ारू मूल्य 2 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही अतिक्रमण मुक्त भूमि का कब्जा निर्माणकर्ता एजेंसी के सहायक परियोजना यंत्री मोहन कुमार सिंघल को सौंपा गया।
इस समूची कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक जंडेल सिंह तोमर, देवेंद्र नरवरिया, हल्का पटवारी प्रियंका सिकरवार तथा राजस्व अमला मौजूद था।तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि तहसील पोरसा में ऐसे स्थान जो वर्षो से अतिक्रमण कर्ताओ के अवैध कब्जे में है उनके विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।