कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
04 फरवरी, 2022,
सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लक्ष्य को लेकर तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्र रहें, नियमित पढ़े, पढ़ने के लिए समय दें और सबसे पहले अपनी नीव मजबूत करें। लक्ष्य को पाने वे गंभीर रहेंगे तो पहले ही अर्जित कर लेंगे आधी सफलता।
यह प्रेरक बातें कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सिविल सर्विस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए कही। इस अवसर पर जिले के समस्त विकास खण्डों के विभिन्न विद्यालयों के 12 वीं के छात्र-छात्राएं ऑनलाईन वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
इस मौके पर उन्होंने यू.पी.एस.सी. की तैयारी हेतु विषयों का चयन, प्रतियोगी की परीक्षा तैयारी हेतु अध्ययन सामग्रियों का संकलन, नोट्स बनाने और पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों के संबंध में बारीकियां बताई तथा ऐसा जीवंत संवाद निरंतर आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी रोचक तरीके से दिए। सीधे संवाद के अवसर पर प्राचार्य श्री शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरिया सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।