कबीर मिशन समाचार
संवाददाता सुमित सूर्यवंशी
8223978049
व्यापारियों से क्रय-विक्रय की प्रक्रिया की बारिकी जानी
आगर-मालवा, एक जिला एक उत्पाद के तहत् कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरूवार को कानड़ में स्थापित संतरा ग्रेडिंग, शॉर्टिंग यूनिट का अवलोकन किया। इसके साथ ही संतरा व्यापारी श्री साजीदनूर अंसारी से संतरा क्रय-विक्रय की प्रक्रिया की बारिकी से जानकारी ली गई तथा व्यापारियों को परिवहन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संतरा व्यापारियों को पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत संतरा प्रसंस्करण उत्पाद तैयार करने के लिए जिले में यूनिट स्थापित करने हेतु आव्हान् किया गया। इस अवसर पर संतरा व्यापारियों द्वारा कोल्डरूम ग्रेडिंग, शॉर्टिंग यूनिट की मांग की गई है।
इसके साथ ही जिले के ग्राम कुंडलाखुर्द के संतरा उत्पादक कृषक शिवसिंह पिता तौलाराम के बगीचे का अवलोकन किया साथ ही कृषक को संतरा उत्पाद में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। ग्राम कुंडलाखुर्द के कृषकों के यहां उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान पर प्रदाय मिनी स्प्रींकलर का भी निरीक्षण किया। कृषकों ने जानकारी दी कि मिनी स्प्रींकलर से कम पानी में अधिक क्षैत्र की सिंचाई हो रही है,
जिससे अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे है। इसके साथ ग्राम खांकरी में एप्पल बैर की खेती कर रहें कृषक के बगीचे का निरीक्षण कर ड्रीप सिंचाई के द्वारा उत्पादन के लिए प्रेरित किया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कृषक को शासन की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएस रणदा, उपसंचालक, उद्यान सुरेश राठौर, पटवारी त्रिलोक पाटीदार सुरेन्द्र यादव उपस्थित रहे।