मंदसौर शिक्षा

#असावती अंकुर अभियान के तहत ग्राम असावती हाई स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण

कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225

असावती-मध्य प्रदेश सरकार ने मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अंकुर योजना शुरू की हे अंकुर अभियान के अंतर्गत 1 से 5 मार्च 2022 तक पौधारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है !

इसी कड़ी में अंकुर अभियान के तहत शुक्रवार को शामगढ़ तहसील के ग्राम असावती हाई स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया!


पाचार्य श्री रामगोपाल परमार, विक्रम सिंह चंद्रावत, श्यामलाल भट्ट,इकबाल मंसूरी, शिवलाल सूर्यवंशी, कन्हैयालाल राठौर ,वह छात्र छात्राओं के द्वारा संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई साथ ही वर्षों की उपयोगिता बताते हुए वर्षों को काटने से बचाने वर्षों के देखभाल के लिए प्रेरित किया गया! पाचार्य श्री रामगोपाल परमार द्वारा ग्राम की प्रत्येक नागरिक से अपील की है!

कि इस अभियान में सहभागिता करें और अपने घर के आस-पास एक पौधा अवश्य लगाएं उस पौधे की अच्छे से देख रहे करें जिससे वह स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा आकसीजन तो हम बिना किसी रूकावट के लेते हैं तो फिर पौधारोपण के प्रति उदासीनता क्यों? सुखुद स्वास्थ्य में जब बांदा आती है तो शरीर को दिक्कत महसूस होने लगती है!

About The Author

Related posts