कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
पुलिस थाना ठीकरी की सतर्कता व गस्त के दौरान बरुफाटक में मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि एक महिन्द्रा इकोमेट MH 18 BG 8171 जो कि ए बी रोड़ धामनोद तरफ़ से उक्त वाहन में भैसों को ठूस-ठूंस कर भरकर महाराष्ट्र मालेगाँव के तरफ़ वध के लिए ले जाया जा रहा है अजय राजोरिया थाना प्रभारी ठीकरी ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताये स्थान पर घोलानिया फाटे पर नाका बंदी कर उक्त वाहन की तलासी लेने पर पाया कि उसमें निर्दयापूर्ण तरीके से 18 भैसे ठूस-ठूंस कर भरी है चालक ने पूछ-ताछ के दौरान अपना नाम शाहरुख पिता कायम 28 वर्ष निवासी बालसमूंद जिला खरगोन व गाड़ी मालिक का नाम इरफान पिता सिराज निवासी बालसमूंद होना बताया व इरफान के कहने पर गाड़ी सुन्द्रेल बाज़ार से भरकर मालेगाँव वध करने ले जाना बताया जब 18 भैसो के लाने व ले जाने व परिवहन संबंधित अनुजप्ति व लाइसेंस का पुछने पर नही होना बताया आरोपी शाहरुख पिता क़ायम निवासी बालसमूंद का कृत्य 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6 क 6 ख ( 1 ) कृषक पशु परिक्षण अधिनियम का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी शाहरुख़ को जप्त सुदा वाहन व जप्त सुदा भैसों के साथ थाने लाकर 18 भैसों को ए एस आई एम के जिम्मे कर व थाना सुरक्षार्थ रखकर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस कार्य में पुलिस टीम ठीकरी का सराहनीय कार्य रहा