देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ समाज

पचोर। जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) द्वारा मनाई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मंग्याखेड़ी में जयस आदिवासी संगठन के द्वारा बड़े हर्सौलास के साथ संविधान निर्माता, विश्व रत्न भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी कि जन्म जयन्ती मनाई गई। जिसमें जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा गाँव में चल समारोह निकला गया।

फिर कार्यक्रम में डॉ भीमराव अम्बेडकर और मां शबरी के छाया चित्र पर सभी अतिथियों के द्वारा माल्या अर्पण कर पूजा अर्चना की। जिसमें पधारे आसपास के सभी आदिवासी युवा शक्ति के कार्यकर्ता और मातृशक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम उद्देश्य बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाने के साथ ही साथ आदिवासी समाज को शिक्षा स्वास्थ्य और बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालना था। बाबा साहब अम्बेडकर ने हमें ही वो जीवन दिया है जिसके कारण हम शिक्षा, नौकरी, समाजिक रूप से एक समान जीवन जी रहे हैं।

हम बाबा साहेब के आजीवन ऋणी रहेंगे। उन्होंने ने आदिवासी समाज को संविधान में विषेश अधिकार दिए हैं लेकिन हम उनके उपकार को जानते तक नहीं है। हमें समाज को शिक्षा की और ले जाना है समाज शिक्षित होगा तभी अपने अधिकार जानेगा और उनका उपयोग कर पाएंगे। बिना शिक्षा के हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं।

जयस एक समाजिक संगठन है और हम समाज को अच्छी दिशा देने का प्रयास करते रहेंगे। हमें समाज को नशें से दूर लेकर जाना होगा। नशें के कारण ही आदिवासी समाज न तो एकजुट हो रहा है और न ही अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है। नशें के कारण ही हम आर्थिक रूप से कमजोर हो रहें हैं।

हमें आदिवासी समाज के साथ साथ उन्य समाज में भी सामांजस्य रखना होगा और हम सब को मिलकर इस देश को एकसूत्र में बांधकर काम करना है।

जिसमें कैलाश जी एडवोकेट जिला अध्यक्ष राजगढ़, रामेश्वर जी आगर मालवा, सुनील भिलाला शाजापुर जिला अध्यक्ष, देवेंद्र भिलाला, राधे आदिवासी, मेहरवाँन भिलाला, अनिल भिलाला, मोहन भिलाला, भारत भिलाला, कवि राहुल भिलाला और अन्य आदिवासी भाई बहन सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। संचालन गुलाब सिंह भिलाला ने किया वहीं नए दायित्व भी दिये गए। जिसमें पचोर नारीशक्ति तहसील अध्यक्ष बबिता भिलाला को जिम्मेदारी सौंपी गई।

About The Author

Related posts