जिले में भी रविवार को हुआ विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
किसानों को बताया गया केसीसी के बारे में एवं दिखाया गया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
बड़वानी 24 अप्रैल 2022/जिले में भी रविवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानों को केसीसी के बारे में बताया गया। इस दौरान ऐसे किसान जिनको प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत लाभ मिलता है किंतु उनका केसीसी नहीं है । उनके नाम भी पढ़कर सुनाए गए, जिससे वह अपने केसीसी कार्ड बनवा सके। जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ, समय पर और निरंतर मिल सके।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर इन ग्राम सभाओं के आयोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके तहत प्रत्येक ग्राम सभा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें निर्धारित एजेंडे अनुसार प्रक्रिया सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। वही ग्राम सभा के दौरान देश के प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी उपस्थितो हो दिखाया गया।